
ग्रामीणों ने स्मार्ट मिटर लगाने से किया इंकार जताया विरोध
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन बसवारीया पराउटोला पंचायत में एक साथ ग्रामीणों ने स्मार्ट मिटर लगाने से किया इंकार करते हुए कहा बहिष्कार संबंधित कार्य ऐजेंसी द्धारा ग्रामीणों को समझाने कि प्रयास व्यर्थ गया ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मिटर नहीं लगायेंगे इस संबंध में ग्रामीण प्रदीप कुमार, ललीता देवी,अमरजीत, राजाराम, अनिल, ओमप्रकाश कृष्ण महतो, अनिता देवी,जीउती देवी ने बताया कि हमें स्मार्ट मिटर नहीं लगाया जायेगा