भगवान विश्वकर्मा की पूजा के दिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सुगौली प्रखण्ड में आवास योजना पूर्ण  कर चुके लाभुकों सहित नई सूची में शामिल लोगों को भी बड़े तामझाम के साथ बीडीओ ने स्वीकृति पत्र बांटा।

Mansur aalam

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*सुगौली*

*भगवान विश्वकर्मा की पूजा के दिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सुगौली प्रखण्ड में आवास योजना पूर्ण  कर चुके लाभुकों सहित नई सूची में शामिल लोगों को भी बड़े तामझाम के साथ बीडीओ ने स्वीकृति पत्र बांटा। पर हैरत की बात यह कि दिनदहाड़े हुए इस आयोजन में आवास सहायकों ने उनके आंख में धूल झोंक ही दिया। डेरा और ऑफिस में बैठकर अफसरशाही करने का नतीजा यह कि गरीबों को मिले प्रधानमंत्री आवास में गृहप्रवेश जैसे शुभ आयोजन भी शिविर के माध्यम से बीडीओ ने कर दिया।  लाभुकों के घर जाकर अगर प्रतीकात्मक कुंजी दी जाती तो एकसाथ सत्यापन भी हो जाता। लाभुकों के नए घर मे बीडीओ के आने को लेकर भी बड़ी खुशी होती। वही पहले से तय,नए लाभुकों को स्वीकृति देने के पूर्व भी आवास सहायक के बजाए किसी अन्य कर्मियों से भौतिक सत्यापन करा लेती तो बड़े इमारत खड़ी कर चुके लाभुकों के बजाए उसका सही लाभ किसी और को मिल जाता। सुशासन के नाम पर चल रही डबल इंजन की सरकार में कुछ तो अच्छा हो जाता*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!