

फरीदाबाद हरियाणा के पल्ला थाने में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे पल्ला चौहान कालोनी की एक लड़की की रिपोर्ट दर्ज कराने की सजा बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को भुगतनी पड़ी।
बजरंगदल के कार्यकर्ता पंकज ने बताया कि वह एक वह अपनी कालोनी की एक लड़की की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराकर जब अपनी दुकान पर आया तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव चालू कर दिया जिसने पंकज को चोट भी आई है मौके पर स्थानीय दुकानदारों ने एक व्यक्ति पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। उपस्थित लोगों ने आरोप लगाया कि पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस ने बढ़ते राजनीतिक दबाब के चलते देर छोड़ दिया।
भुक्तभोगी पंकज ने बताया की पुलिस ने बीके अस्पताल से मेडिकल करा लिए है लेकिन FIR अभी तक रजिस्टर्ड नही की है । जिससे जनता में घोर आक्रोश है ।
अगवा लड़की की FIR पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की, कोई कार्यवाही नही से तंग बुजुर्ग परेशान
दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
सूर्या विहार सेहतपुर निवासी भरत ने 8 सितंबर को अपनी बेटी के अगवा होने की रिपोर्ट स्थानीय पल्ला थाने में लिखवाने गए तो पुलिस ने बेटी की गुमशुदी की FIR दर्ज कर ली और कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दिया , बुजुर्ग भरत थाने का चक्कर लगा कर तंग हो चुका है।
भरत ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की मैने आरोपी का फोन नम्बर भी पुलिस को दिया है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।
बताया जाता है की आरोपी एक विशेष जाति का है पहले पड़ोस में रहता था जो उनकी लड़की को बहला फुसलाकर कर लेकर बिहार भाग गया है ।
जिससे पल्ला पुलिस के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है।