बिहार में एक बार फिर से आदमखोर बाघ ने लोगों की नींद उड़ा दी है.बेतिया में फिर घूम रहा आदमखोर बाघ, चरवाहे को बनाया निवाला, 200 मीटर तक घसीटा

REPOTER 👉 Mansur Alam



न्यूज़ टुडे टीम अपडेट =   बिहार में एक बार फिर से आदमखोर बाघ ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मामला बेतिया का है, जहां बाघ के आतंक से लोग भयभीत हैं. बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना सहोदर थाना अंतर्गत वनबैरिया गांव की है. मृतक की पहचान सहोदरा के वनबैरिया गांव निवासी इंद्रदेव महतो (50 वर्ष) के रूप में हुई है. इंद्रदेव महतो बकरी चराने खेत गया था, जहां पर बाघ पहले से ही बैठा हुआ था.वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि सहोदर थाना अंतर्गत वनबैरिया गांव निवासी इंद्रदेव महतो खेत में बकरी चराने गये थे, जहां पर बाघ पहले से ही घात लगा कर बैठा हुआ था. जैसे ही इंद्रदेव महतो खेत में पहुंचे बाघ ने उन पर हमला बोल दिया.बाघ इंद्रदेव महतो को लगभग 200 मीटर घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले गया. इसी दौरान लोगों की घटना की जानकारी मिली तो सभी लाठी डंडे से लैस होकर बाघ के पीछे भागे. हो हंगामा सुन बाघ शव को छोड़कर जंगल की तरफ निकल गया. परिजनों के खोजबीन के बाद इंद्रदेव महतो का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है.वहीं बाघ के हमले की पुष्टि वन संरक्षण नेशामणी ने की है. वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में जुट गई है तो वहीं ग्रामीणों में बाघ से भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!