

*ब्रेकिंग खबर।*
*200 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार*
*खबरें विस्तार से,*
*बनकटवा* _बी ओ पी झंझरा एसएसबी के जवानो ने मंगलवार की अहले सुबह गस्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पिलर संख्या 361/24 के समीप झंझरा गांव के पास से दो सौ बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।उक्त तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के झंझरा गांव निवासी उमा साह पिता जोगी राय के रूप मे किया गया।जिसे गिरफ्तार कर जितना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।_