संवाददाता- वर्षा लुधानी
स्थान – जयपुर के निवारु रोड झोटवाडा
विषय.. सफाई अभियान
प्रधान मंत्री मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष मे 17 सितंबर से 2 अक्टुबर तक चलाये गये सफाई अभियान तहत जयपुर के वार्ड नम्बर 43 निवारु रोड पर भी सफाई अभियान चलाया गया यहाँ वार्ड 43 की पार्षद श्रीमती अर्चना शर्मा ने इस अभियान की शुरूवात की गयी.. तथा उनके साथ समाज सेवी कन्हैया लाल शर्मा भी मौजूद रहे

