डिंडोरी:-राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं स्वच्छता रैली का आयोजन संपन्न

लोकेशन डिंडोरी

संवाददाता धरम सिंह ठाकुर

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं स्वच्छता रैली का आयोजन संपन्न

डिंडोरी/अमरपुर। शासकीय महाविद्यालय अमरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना की 55 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्था प्रमुख संदीप सिंह के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम प्रभारी रूपेंद्र वरकड़े के निर्देशन में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता के महत्व को तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम प्रभारी रूपेंद्र वरकड़े, सहायक प्राध्यापक देव प्रकाश उईके, डॉ. दीपक सिंगरौल एवं डॉ. सुनील काकोड़िया ने अपने वक्तव्य द्वारा जानकारी साझा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके साथ ही एनएसएस इकाई द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छता रैली” आयोजित की गई जोकि महाविद्यालय परिसर से होते हुए जनपद तिराहा अमरपुर तक संचालित कर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली में रूपेंद्र वरकड़े, देव प्रकाश उईकेे, डॉ. पुष्पेंद्र तिवारी एवं जयदीप दुबे एवं दीपचंद गुप्ता, कैलाश कुमार लखेरा, समीर धुर्वे एवं समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!