मानपुर पुलिस ने 69.61किलो गांजा और एक किलो चरस बरामद किया

REPOTER 🎤 MANSUR AALAM


मानपुर पुलिस ने गांजा और चरस बोलेरो समेत तीन तस्कर को किया गिरफतार आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी जेपी सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल के सभी थाने में मादक पदार्थ कि बारामदगी हेतू व्यापक अभियान चलाया गया डीएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी को सुचना मिली कि नेपाल के रास्ते से मादक पदार्थ का खेप लेकर तस्कर मानपुर थाना क्षेत्र से जाने वाली है थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र में चपा चपा नाका लगा दिया गया इसी दौरान हरदिया मोड़ के पास देखा गया कि एक बोलेरो गाड़ी को नेपाल के रास्ते से आते दिखाई दिया तो उसे रोकने का इशारा किया गया पुलिस को देखकर गाड़ी को तेज गति से भागने लगा पुलिस टीम ने खदेड़ कर बोलेरो को पकड़कर तलाशी लेनी शुरू कर दी तलाशी के दौरान 69.61 किलो गांजा एवं एक किलो चरस बरामद कि गई मौके पर तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि तस्कर कि पहचान बेतिया के बानुछापर के मुन्ना पटेल और जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बनहौरा के रामबाबू कुमार और अर्जुन कुमार बताया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!