आगरा -ग्राम पंचायत रायभा के नगला लाल दास, मोहल्ला पीतमपुरा पानी की टंकी के पास शारदीय नवरात्रि के महापर्व की तैयारीयां हुई पूर्ण 10 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आयोजन मोहल्ला पीतमपुरा के तत्वाधान में 3 वां श्री नवदुर्गा महोत्सव आयोजित होगा।
इसी क्रम में 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को 9 मंगल कलश यात्रा के साथ वापस महोत्सव प्रांगण में कलशों की स्थापना कर श्री नवदुर्गा महोत्सव की मां के भव्य दर्शन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा।
समस्त कुशवाहा समाज की तरफ से नव दुर्गा और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाये श्री सोनवीर कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, यादराम कुशवाहा,दीनू कुशवाहा,और ऋषव कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मीडिया से बात करते हुए बताया 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को पूरे विधि विधान से भव्य कलश यात्रा महोत्सव स्थल से प्रारंभ होगी जो कि दिन के 9 बजे से प्रारंभ होगी सभी माताओं बहनों से सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि भव्य कलश यात्रा में शामिल होकर पुष्प पुण्य के भागीदार बने।
मां के इस भव्य आयोजन में प्रतिदिन हवन, आरती व भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा। प्रतिदिन एक-एक कर मां के नौ रूपों के भव्य दर्शन नौ दिनों तक झाकियों का आनंद कराए जाएंगे। महोत्सव का समापन 12 अक्टूबर दिन शनिवार को मां दुर्गा की भव्य मूर्तियों के विसर्जन के साथ संपन्न होगा।
इस अवसर पर आचार्य पंडित श्री कन्हैया लाल शर्मा जी के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी
एवं सदस्य गण मौजूद रहे।
