
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
बुधवार कि देर रात में पदमौल गांव के समीप से सटे हुए रास्ते नेपाल बॉर्डर सीमा कि ओर जाते हुए दर्जनाधिक मवेशियों को मैनाटांड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर ली है और तस्करों ने भागने ने सफल रहे बुधवार कि देर रात कि कार्रवाई में मैनाटांड पुलिस ने थाना क्षेत्र के पदमौल गांव के पास 19 मवेशियों को छोड़कर तस्कर फरार
थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पदमौल गांव के रास्ते नेपाल कि ओर जा रहे मवेशियों
19 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया मवेशी तस्कर भागने में सफल रहे जब्त मवेशियों को पशु फाटक को सौंप ने कि कार्रवाई कि जा रही है और मवेशी तस्कर चकमा देकर फरार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे