REPOTER 🎤 WASIUDDIN



uttar pradesh: Agra के सरकारी स्कूल में Teacher Maalti Verma क्लास ले रही थीं, तभी उनको फोन आया- मैं फलां पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं, आपकी बेटी ‘सेक्स रैकेट’ में फंस गई है। अभी उसे हिरासत में लिया गया है, अगर आप 1 लाख रुपये भेज देते हैं, तो उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा। बेटी के Sex Racket में फंसने की बात जब मालती वर्मा ने सुनीं तो वो दहशत में आ गईं, उनकी तबियत बिगड़ने लगी और आखिर में हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई।