सोरांव के उसरी गांव में एक लड़की का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। बताते हैं कि बीती रात वह आयोजित दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए गई हुई थी। शुक्रवार सुबह घर से लगभग डेढ़ से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में उक्त बच्ची का शव मिलने से ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पुलिस के साथ ही फोरेंसिक विभाग की टीम मौके वारदात स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस प्रत्येक पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
पत्रकार अभिषेक कुमार साहू
