अछनेरा विद्युत उपकेंद्र अछनेरा में तैनात एसएसओ को उपभोक्ता के साथ बदतमीजी करना भारी पड़ गया|

गोविन्द शर्मा अछनेरा आगरा

एसएसओ को गाली देना पढ़ा भारी

अछनेरा विद्युत उपकेंद्र अछनेरा में तैनात एसएसओ को उपभोक्ता के साथ बदतमीजी करना भारी पड़ गया| सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिससे उपभोक्ता ने खुद किया था | उपभोक्ता का क्या नेता की जब रात में उसकी लाइट खराब हो गई थी तो वह शिकायत करने के लिए बिजली घर पहुंचा था रात्रि ड्यूटी पर तैनात एस एस ओ ने उपभोक्ता के साथ गाली गलौज तथा अभद्रता की थी | तभी उपभोक्ता ने एस एस ओ का वीडियो बना लिया था जिसमें वह उपभोक्ता के साथ-साथ अधिकारियों को भी गाली देता दिखाई दे रहा है और कह रहा है कि मैं अधिकारियों की पोल खोल कर रख दूंगा| उपभोक्ता ने बताया उसका सिर्फ एक महीने का बिल बकाया था जो उसी ने उसे वक्त जमा कर दिया था|
बिल जमा करने के बाद भी उसकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया अछनेरा उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली घर पर जो नंबर दिया गया है वह कभी भी लगता ही नहीं है और नाही बिजली अधिकारी उनकी समस्या सुनते हैं|
जब इस बारे में एसडीओ महोदय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने एस एस ओ को सेवा मुक्त कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!