फतेहपुर सीकरी – गांव दूरा में अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा समिति द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती धूम-धाम से मनाई गई भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ 2:45pmबजे किया गया शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जगह जगह स्थानों पर महाराजा अग्रेसन एवं माधवी की आरती की गई नगर भृमण करते हुए शोभायात्रा का ओम वाटिका मैरिज होम पर समापन हुआ कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी हुए मंच पर कई प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया अग्रमाता एवं अग्रपिता का समिति के द्वारा स्वगात किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश गोयल पूर्व विद्यायक,सुमन्त गुप्ता,
विशिष्ठ अतिथि सुनील विकल,विनय अग्रवाल,पूर्व चेयरमेंन अशोक अग्रवाल रहें। उद्बोधन में सुमन्त गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज समिति दूरा के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने मंच के माध्यम से सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं दूरा समिति के द्वारा विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया इस मौके पर सुनील विकल,मुरारी प्रसाद,चंद्रेश गर्ग,अमित ग्वाला,चंद्रभान कहरवार,पवन अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,अंजुल गोयल,अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,जाग्रति अग्रवाल,डॉ शीतल अग्रवाल,निशा अग्रवाल,हेमलता अग्रवाल,अंजुल गोयल आदि एवं फतेहपुर सीकरी,किरावली, कागारौल, अछनेरा, रायभा, आगरा एवं विभिन्न जगहों के लोग उपस्थित हुए!
