आज नवरात्रि की महा अष्टमी के शुभ अवसर पर नीतीश कुमार ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के परिसर की चहारदिवारी एवं सुविधाओं के विकास कार्य का उद्घाटन किया। इसके पश्चात् शीतला माता मंदिर, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर, मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की तथा राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना किए है,
पटना बिहार से : ब्यूरो चीफ चन्दन कुमार
