जीवन डेन्टल हॉस्पिटल राठी काम्प्लेक्स डीडवाना रोड़ कूचामन सिटी कि ओर से 17 अक्टूबर को आयोजित निःशुल्क दन्त रोग शिवर परामर्श दिया गया.
डॉ डी.एल.मूण्ड ने बताया कि शिविर में 28 रोगीयो कि जांच कि गयी !
साथ ही खून (HB) ,शूगर व बिपी कि निःशुल्क जांच कि गयी
डॉ मूंड ने दांतों कि बढ़ती समस्या को देखते हूए मरीजो को दांतों के बारे में जागरूक करने के लिए हर महीने 17 तारीख को निःशुल्क शिविर रखा जाएगा!
शिविर में डॉ अनिल ठोलिया, विकास (डेन्टल हाइजिनिसट),मनोज खंडेलवाल ओर R.P. धाकड़ किशनलाल मुण्ड धर्मेंद्र भार्गव पुर्व उप सरपंच निमोद उपस्थित रहें!
