जिलाधिकारी बदायूं श्रीमती निधि श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पुलिस सदस्य बदायूं डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार का किया अचानक निरीक्षण तथा समय पूर्व रियायत समिति के साथ की गई बैठक आज दिनांक 18 .10.2024 को
जिलाधिकारी महोदय बदायूं श्रीमती निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार जनपद बदायूं का अचानक निरीक्षण किया गया तथा महोदय द्वारा समय पूर्व रिहाई समिति के साथ बैठक की गई व बंदियो से बात कर और निरीक्षक के दौरान बंदी वेरको भोजनालय को चिकित्सालय देखा गया बैरकों को चेक किया गया तथा बंदीयो से बात कर सविता बात समस्याओं की जानकारी ली तथा जेल प्रसार के अंदर कोई भी प्रतिबंध सामग्री न जाने व साफ सफाई आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
जेल अधीक्षक के आवश्यक सतर्कता के साथ शौचालय आदि में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने हेतु निर्देश किया गया जेल से जेल में निरोध बंधिया तथा सीसीटीवी कैमरे के संचालक के संबंध में जानकारी ली गई
reporter saurabh
