डिंडोरी:-बेटे ने पिता को लकड़ी के खूंटे से पीट—पीटकर उतारा मौत के घाट! पिता ने धान और बछड़े को बेचकर पीलिया था शराब…..

डिंडोरी संवाददाता धरम सिंह ठाकुर:- डिंडोरी कोतवाली अंतर्गत खैरदा गांव में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने में आया है। आरोप है कि बेटे ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतार कर सोमवार रात वतदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र की तलाश शुरू कर दी है।

यह रहा पूरा मामला:—
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत दिन सोमवार की रात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरदा के नर्मदाटोला में सहज सिंह मरकाम 45 वर्ष की मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सहज सिंह की लाश को घर के बाहर पड़ी है। शुरुआती जांच और जानकारी में मालूम हुआ कि सहज सिंह की हत्या को उसके बेटे सुनील 22 वर्ष ने ही अंजाम दिया है।मृतक सहज सिंह के परिजनों ने बतलाया कि सहज सिंह शराब का आदी था, जिसके कारण रोजाना होने वाले झगड़े के चलते पत्नी जानकी बाई अपने मायके चली गयी थी और बेटी शारदा भी चाचा के घर पर रहती थी,जबकि सहज सिंह और सुनील साथ रहते थे। पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक सोमवार की शाम सुनील ने परिजनों को बतलाया था कि शराब खरीदने के चक्कर मे पिता सहज ने बछड़े और धान को बेच दिया था और शराब पी ली थी,जिसका विरोध करने पर दौनो के बीच विवाद हो गया था और गुस्से में सुनील ने लकड़ी के घूँटे से पिता सहज सिंह के सिर और चेहरे पर वार कर दिया था जिससे सहज की मौत हो गई है।जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सहज सिंह की लाश खून से लतपथ पड़ा थी और आस पास दिवार व जमीन पर खून छिटकर बहा हुआ था, मारपीट से मृतक का चेहरा माथा और सिर पिचक गया था।पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार की शाम आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!