जोधपुर:-भविष्य सुरक्षित करने के लिए नींव को मजबूत करना आवश्यक – निरूपा पटवा

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज
जोधपुर, द्वारा पुण्यार्थम् श्री माधव सेवा समिति के रातानाडा क्षेत्र में संचालित सीमा खारडा के केशव संस्कार केंद्र पर, ‘जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज’ की अध्यक्ष निरूपा पटवा का बच्चों में कौशल विकास के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रवास हुआ।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में केवल आदर्श शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि कौशल विकास भी आवश्यक है। जिस प्रकार भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नींव को आज ही मजबूत करना होता है, उसी प्रकार हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल से भी सशक्त बनाना चाहिए।

निरूपा पटवा ने ‘पर्ल क्रिएशन्स’ के प्रमुख हर्षित सोनी के साथ मिलकर केशव संस्कार केंद्र में अध्ययनरत बच्चों को सुंदर और रचनात्मक टी-लाइट प्लेटर एवं टी-लाइट होल्डर जैसे दीपक बनाने की कला सिखाई। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि घर में उपलब्ध सामान्य साधनों का उपयोग करके छोटे-छोटे प्रयासों से बेहतरीन और सुंदर कलाकृतियाँ बनाई जा सकती हैं। इन कलाकृतियों का उपयोग घर की सजावट के लिए किया जा सकता है, साथ ही इन्हें एक छोटे व्यवसाय के रूप में भी विकसित किया जा सकता है।

इस अवसर पर जोधपुर के प्रभारी बाली सिंह और रातानाडा भाग के प्रभारी अजय सांसी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस क्षेत्र के सभी संस्कार केंद्रों में कौशल विकास की ऐसी गतिविधियों को व्यापक रूप से प्रारंभ किया जाएगा, ताकि यहां के बच्चे न केवल शिक्षा में बल्कि कौशल के क्षेत्र में भी दक्षता प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।

reporter :- Anand Dave Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!