दिवाली पर गुरु बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, करियर और कारोबार में तरक्की के प्रबल योग

वैदिक ज्योतिष अनुसार गुरु ग्रह लगभग 13 महीने बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। साथ ही वह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते रहते हैं। आपको बता दें कि इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है और इस दिन गुरु ग्रह वक्री अवस्था में संचरण करेंगे। ऐसे में गुरु ग्रह का दिवाली पर वक्री अवस्था में रहना कुछ राशियों को शुभ साबित हो सकता है। इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

सिंह राशि (Leo Zodiac)

आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर वक्री होंगे। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही अगर आप नई नौकरी की योजना बना रहे हैं तो इस समय अपनी पसंद की नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है। आप धन की बचत कर पाएंगे। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं इस समय आपको पैतृक व्यापार में लाभ मिल सकता है। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

गुरु बृहस्पति का वक्री होना कर्क राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके प्रयासों से संतुष्ट रहेंगे। नए प्रॉजेक्ट या डील मिलने की संभावना है। वहीं  आपकी प्रफेशनल लाइफ में बड़े ही सकारात्‍मक बदलाव आएंगे। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। 

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का उल्टी चाल चलना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए ये दिवाली आप लोगों को शुभ साबित हो सकती है। इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आपके जो कार्य अटके हुए थे वो बन सकते हैं। वहीं आपकी करियर में तरक्‍की होगी और कारोबारियों के लिए यह लाभ का दौर साबित होगा। आपके कई अधूरे पड़े प्रॉजेक्‍ट इस वक्‍त आरंभ हो सकते हैं। वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!