लोकेशन जिला डीग राजस्थान से अमरदीप सेन की रिपोर्ट 94135 90430
ऑपरेशन एण्टीवायरस के तहत खोह थाना पुलिस ने की कार्रवाई
साईबर ठगी करने वाले 2 आरोपियो को किया गया गिरफतार
डीग 23 अक्टूबर – खोह थाना पुलिस ने एंटीवायरस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।तथा साईबर ठगों के कब्जे से 2 एंड्रॉयड फोन,3 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
खोह थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम हयातपुर पहाड से जाने वाले कच्चे रास्ते से साईबर ठगी का काम कर रहे अनीष पुत्र आसू जाति मेव उम्र 32 साल निवासी टोडा थाना खोह, साहिल पुत्र आसम जाति मेव उम्र 23 साल निवासी टोडा खोह थाना खोह को डिटेन कर उक्त दोनो शख्शो से साईबर ठगी के बारे में पूछा तो बताया कि हम दोनो फेंड सर्च एप के जरिये लोगो के मोबाईल नम्बर निकालकर उनके वाटसप पर पैसिंल जाँव देने के नाम पर एक पैसिंल जाँव का पोस्टर डालकर मैसेज करते है। और ठगी करते हैं।
फोटो कैप्शन – पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
