
लोकेशन फतेहपुर यूपी
आवाज न्यूज़ 24/7 ब्यूरो रिपोर्ट कर्म मोहम्मद फतेहपुर
खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई
दुकान से ढाई कुंतल नकली मिठाई बरामद की
खाद्य सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी
पकड़ी गई नकली मिठाई को गड्ढा खोदकर दफन किया गया
बिंदकी फतेहपुर
आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर नगर और क्षेत्र में जगह-जगह मिठाई बन रही है खास कर दुकानों में नकली खोया से नकली मिठाई बनाने का काम जोरों पर चल रहा है नकली मिठाई की जानकारी मिलने पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में आई टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की और एक दुकान से ढाई कुंतल मिठाई बरामद किया जिसे गड्ढा खोद का दफन कर दिया गया

शुक्रवार को नगर के ललौली चौराहे के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट स्थित एक दुकान में खाद्य सुरक्षा आयुक्त देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की गई मिठाई की दुकान से ढाई कुंतल नकली खोया की मिठाई पकड़ी गई जिसके चलते हड़कंप मच गया
मौके पर भारी भीड़ लग गई। भारी मात्रा में नकली खोया से बनी मिठाई मिलने पर उसे बाईपास के निकट एक गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया