रिपोर्ट :पटना ब्यूरो चंदन कुमार
आप सबकी आवाज़ आसा के मुख्य प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए श्री प्रीतम सिंह पटेल ने कहा कि बिहार में खुशहाली, विकास, और प्रगति का मार्ग सिर्फ और सिर्फ “आसा” के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संगठन का उद्देश्य प्रदेश के हर वर्ग और समुदाय के कल्याण के लिए काम करना है।
श्री पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा, “बिहार को आगे बढ़ाने और हर व्यक्ति को उनके अधिकार दिलाने के लिए ‘आसा’ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग तक विकास की किरण पहुंचे। इस दिशा में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में यह नियुक्ति संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगी।
जारी प्रकोष्ठो की सूची में श्री शत्रुघ्न साहनी अत्यंत पिछड़ा वर्ग, मो० सरफराज अहमद अल्पसंख्यक, श्री अली अकबर अंसारी पसमांदा, श्री देवनारायण प्रसाद महा दलित, सुश्री प्रियंका शर्मा सोशल मीडिया, डॉ राम मोहन झा स्वर्ण, डॉक्टर तारा स्वेता आर्य समाज सुधार वाहिनी, श्रीमती जयंती पटेल नारी शक्ति, डॉ प्रभात चंद कलमजीवी, श्री नीरज राय सेवा दल, श्री प्रगति यादव शहरी निकाय, श्री भागीरथ कुशवाहा अन्नदाता, श्री अक्षयबर सिंह विधि, श्री लाल बाबू सिंह समाज सुधार सेनानी, श्री विवेकानंद कुमार युवा शक्ति, श्री बिट्टू बजरंगी छात्र शक्ति, श्री मोहनखेड़ा माल पहाड़िया आदिवासी शक्ति, श्री रणधीर यादव खेलकूद, श्री प्रभुनाथ शर्मा विश्वकर्मा (हुनर), श्री सुभाष चंद्र प्रजापति माटी कला, श्री सुधीर कुमार मालाकार फुलवारी, श्री सुरेश ठाकुर श्रम शक्ति, श्री सुजीत कुमार सोनी व्यापार शामिल है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे संगठन की विचारधारा और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और एकजुट होकर बिहार को नई दिशा दें।
