रिपोर्टर मुकेश धोबी
आवाज न्यूज़ 24x 7
राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अराई के रामदेव धोबी ने राजस्थान की ओर से खेलकर जीता ब्रॉन्ज मेडल जिला अध्यक्ष भीमराज करवरिया के बधाई दी 68 वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024, 19 वर्ष छात्र/छात्रा नाडियाद खेड़ा गुजरात में 15 नवम्बर से 16 नवम्बर 24 तक आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में में रामदेव धोबी पुत्र रतन धोबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अराई, जिला अजमेर ने राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए इण्डियन राउंड तीरंदाजी में जीता ब्रॉन्ज मेडल। रामदेव धोबी ने राष्ट्रीय स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया राजस्थान के साथ अजमेर व विद्यालय का नाम रोशन किया। कोच श्री कैलाश मेघवंशी एवं समस्त स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दीं। रामदेव धोबी आप इसी प्रकार ऊंचाइयां को छूते रहे एवं निरंतर सफलता प्राप्त करते रहे।
