इटियाथोक,गोंडा। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने खरगूपुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता संतोष कुमार सिंह सहित दो लाइन मैन संविदा कर्मियों को सोलह हजार रुपये रिश्वत लेते गुरुवार की देर शाम को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जेई के खिलाफ इटियाथोक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।उन्होंने यह रिश्वत विद्युत चेकिंग के उपरांत मुकदमा नहीं पंजीकृत कराये जाने के एवज में मांगी थी।खरगूपुर थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ (गोपालपुर) निवासी पीड़ित रामदत्त पुत्र दशरथ के मुताबिक, उससे अवर अभियंता ने सोलह हजार रुपये की मांग की। जिसकी शिकायत उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की गोंडा शाखा में की थी।गोंडा के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने शिकायत के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और अवर अभियंता संतोष कुमार सिंह व उनके सहयोगी संविदा कर्मी दोनों लाइन मैनों को रंगेहाथ पकड़ने की योजना तैयार की गई।