रिपोर्टर कुन्दन खरवार आवाज न्यूज 24×7
इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को निर्वाचित होनें पर कांग्रेस जन नें आभार व्यक्त किया
गाजीपुर-(जमानियां)-: विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा धन्यवाद यात्रा निकालकर जनता का आभार व्यक्त किया गया।कुन्दन खरवार ने कहा कि केंद्र में जल्दी ही कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनेगी,जिलाध्यक्ष सुनील राम, पूर्व प्रदेश सचिव डा.जनक कुशवाहा चन्द्रीका सिंह,दिपक सिंह उर्फ दिपू, रविकांत,अरविंद मौर्य, जीउत खरवार आदि लोग उपस्थित रहे
