यसेन जिले के भोपाल मार्ग पर स्थित ग्राम सेहतगंज जो जिला मुख्यालय से महेश 18 किलोमीटर दूर है पर सोम शराब फैक्ट्री में बच्चों से शराब बनवा बनवाकर उनकी चमड़ी जल गई लेकिन सरकार के नुमाइंदों ने बेशर्मी की हदों को पार कर दिया है
जबकि रायसेन से प्रदेश की राजधानी भोपाल को जोड़ने वाले इस मार्ग पर जिम्मेदारों का हमेशा आना जाना बना रहता है लेकिन मिली भगत के इस खेल में अब नोटिस नोटिस का खेल कर पूरे मामले में कार्रवाई कम लीपा पोती ज्यादा की जा रही है यह बात हम नहीं बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानून को ने अपने एक्सपर्ट टूट कर नाराजगी जाहिर करजिम्मेदारों का हमेशा आना जाना बना रहता है लेकिन मिली भगत के इस खेल में अब नोटिस नोटिस का खेल कर पूरे मामले में कार्रवाई कम लीपा पोती ज्यादा की जा रही है यह बात हम नहीं बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने अपने एक्स पर tivit कर नाराजगी जाहर कर सरकार के जिम्मेदारों को फिर कठघरे में ला खड़ा किया है
उन्होंने एक हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है की शराब फैक्ट्री बच्चों से काम करवाने के मामले में जिम्मेदार विभागों में बेशर्मी की हॉल लगी हुई है महिला अधिकारी को बच्चों की जली हुई चमड़ी नहीं दिखी जो यह नोटिस नोटिस का खेल खेल रही हैं
बच्चों से शराब बनवाना संगे अपराध है उन पीड़ितों को मुआवजा दीजिए फैक्ट्री के मालिक से वसूली करिए उसकी वफादारी मत निभाइए
कानून का पालन करिए आप सरकार हैं सब कहीं कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है पोस्ट पोस्ट खेलते रहिए कुछ नहीं होगा पैसा वाला कुछ भी कर सकता है उसका कुछ नहीं होगा