अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रोटरी क्लब पाली के सहयोग से रोटरी भवन में सोमवार को जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा शहर की सामाजिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. राजेश गोयल, उपनिदेशक आयुर्वेद डाॅ. बजरंग लाल शर्मा, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष कल्याण देसरला के सान्निध्य में संपन्न हुई। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाॅ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में शहर की सभी सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्यातिभव्य मनाने हेतु आमंत्रित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. राजेश गोयल न कहा कि योग हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है हम सभी को स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन योग करें स्वस्थ रहें। पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने फिट पाली फिट इंडिया के माध्यम से योग पर विचार व्यक्त किये। योग गुरु नरेन्द्र माछर ने कहा कि हम शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं से निरंतर संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हेतु कह रहे हैं। पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी ने प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा हो विद्यालय संचालक महावीर सिंह टेवाली ने बस उपलब्ध कराने को कहा। तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र, डिस्ट्रिक्ट क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, रामकिशोर साबू, डाॅ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, पवन पाण्डेय, विमला मंत्री, अगराराम चैधरी, धर्मवीर सिंह शेखावत, महावीर सालेचा, शिवराम, धीरज मूंदडा, हंसराज खत्री, रतनसिंह राजपुरोहित, बसंत कुमार परिहार, पार्षद विक्रम सिंह, डाॅ. रवीन्द्र शर्मा ने विचार व्यक्त किये।
