ब्यूरो सिफ गौरीशंकर/सुमेरपुर (पाली) पाली, 19 जून। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के खीमाड़ा ग्राम में स्थित राजकीय जैनम उप स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के पश्चात केबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कटिबद्ध है जिससे की उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी निश्चित रूप से यह केंद्र सभी के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर चौबिसों घंटे बिजली की व्यवस्था हो इसके लिए पूर्ण व्यवस्था की जाए।
उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
लोकार्पण के बाद केबिनेट मंत्री ने भामाशाह शा. जवानमल मूलचंद चौहान, शा. केसरीमल चुन्नीलाल चौहान, परिवार द्वारा निर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा कक्ष, सामान्य वार्ड, भण्डार, रक्त संग्रहण, दवा वितरण केंद्र आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
