
_आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता केपूर्व पीए संजीव सिरोहा को पार्टी में शामिल किया_
*दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट*
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साढ़े 9 साल तक पीए रहे संजीव सिरोहा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने संजीव सिरोहा को पार्टी में शामिल किया। संजीव सिरोहा और उनका परिवार लंबे समय तक भाजपा से जुड़ा रहा।
इसके बाद संजीव मंत्री के साथ
उनके पीए के तौर पर थे, लेकिन कुछ महीने पहले अचानक डॉ. कमल गुप्ता ने संजीव सिरोहा को नौकरी से निकाल दिया। उस वक्त इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया। हालांकि बाद में यह वजह सामने आई कि संजीव ने पीए रहते मंत्री की गाड़ी में देसी घी का डिब्बा रख दिया था। इसलिए उन्हें निकाल दिया गया।
हालांकि संजीव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी कि वह एक एसडीओ ने रखवा था, लेकिन उनसे इस्तीफा लिखवा लिया गया। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने उनके पूर्व पीए के AAP में जाने को लेकर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।