Repoter 👉VIKASH Gupta

*ब्रेकिंग*
*एसडीएम ऑफिस के विवादित बाबू गोविंद प्रधान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें*
*सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान शहर के नामी युवा अधिवक्ता आशीष मिश्रा के साथ हुज्जतबाज़ी करने वाले एसडीएम ऑफिस के बाबू गोविंद प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने उसकी प्रथम पत्नी कोतवाली थाने पहुंची हुई है पीड़िता का आरोप है कि पहली वैध शादी को छुपाकर उसके पति गोविंद प्रधान द्वारा दूसरी शादी की गई है जो कि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है वही मामले में अब यह भी जानकारी मिल रही है कि गोविंद प्रधान ने अपने दूसरे विवाह के दौरान भी पूर्व से शादीशुदा होने और कानूनी रूप से वैवाहिक होने की जानकारी छुपाते हुए अपनी कथित दूसरी पत्नी को भी झूठा शपथ पत्र देते हुए खुद को तलाकशुदा बताया था ऐसे में अब गोविंद प्रधान , कानूनी रूप से घिरते नजर आ रहे हैं*