
प्रेस नोट दिनांक 11/07/2024 को लोकसभा चुनाव की हार का मंथन पुराने कार्यकर्ताओं को किनारे लगाना दूसरी पार्टियों से आए कुछ घुसपैठियों को पार्टी में शामिल करना हिंदूवादी संगठनों व बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाना कार्यकर्ताओं की किसी भी डिपार्टमेंट में ना सुनाना चाय पुलिस थाना हो चाहे चौकी हो चाय ADA हो नगर निगम हो कहीं भी कार्यकर्ता का काम ना होना कार्यकर्ताओं के झूठे मुकदमों को खत्म ना करना किसी भी कार्यकर्ता की विधायक सांसद ना सुनाना इन सभी समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता परेशान था इसलिए कार्यकर्ता बाहर नहीं निकले लोकसभा चुनाव 2024 में और कार्यकर्ताओं ने वोटरों को बाहर नहीं निकला इसलिए हम लोकसभा 2024 में हार मिली उत्तर प्रदेश में अगर अभी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हुई तो 2027 में भारतीय जनता पार्टी को ढूंढे कार्यकर्ता नहीं मिलेगा और देश को लूटने वाले सत्ता में आ जाएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं की बैठक ले और उनकी समस्याओं का समाधान करें जितने भी पुराने कार्यकर्ता जो रूठा हुआ है उसको मनाना चाहिए और अपने वोटरों को पहचानना चाहिए उनके लिए काम करना चाहिए जिन तीन लोगों पर आप मेहरबान हो रहे हैं यह तीन लोग आपको कभी वोट नहीं देंगे राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत की कलम💪……
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष🙏
गोविंद पाराशर 8923001924🙏