
*अम्बाला में घुसा तेंदुआ, 5 साल के बच्चे की गर्दन को जबड़े में पकड़ा , वाइल्ड लाइफ टीम तेंदुआ तलाश में*
_दिल्ली NCR अंबाला से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_
हरियाणा के अंबाला में तेंदुआ ठरवा गांव में घुस आया है। यहां तेंदुए ने ठरवा गांव में 5 साल के बच्चे को दबोच लिया। वह बच्चे को जबड़े में फंसाकर भागने लगा। यह देख साथ चल रही मां ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग भी वहां शोर करने लगे। शोर को सुनकर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग निकला।
बच्चे की गर्दन पर तेंदुए के मुंह में दबोचने से गहरे जख्म बन गए। उसे लहूलुहान हालत में नारायणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
तेंदुए के बच्चे पर अटैक की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच के पति प्रिंस ने तुरंत वन विभाग और वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तेंदुए की खोज शुरू की गई।
बताया जाता है कि बच्चा आगे ओर मां पीछे चल रही हैं , तेंदुआ अचानक आया और खींच ले गया ।