
*
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग नहीं हटी , किसान करेंगे आज रणनीति का ऐलान , हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची
163 लागू
*दिल्ली NCR से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्टकिसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की हुई है। हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटी है जबकि 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे। हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है।
किसान नेताओं ने आज चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग की जानकारी दी जाएगी। इसमें वह दिल्ली कूच को लेकर ऐलान कर सकते हैं।