रायगढ़. कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से अठारहवीं लोकसभा के लिए सांसद चुने जाने के बाद पहली बार रायगढ़ प्रवास पर आए जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन नवीन जिंदल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। उनके साथ जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल भी मौजूद रहीं।

Repoter -vikash gupta

रायगढ़ मेरी कर्मभूमि, विकास के लिए हरसंभव योगदान देंगे : नवीन जिंदल

रायगढ़. कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से अठारहवीं लोकसभा के लिए सांसद चुने जाने के बाद पहली बार रायगढ़ प्रवास पर आए जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन नवीन जिंदल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। उनके साथ जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल भी मौजूद रहीं। ओपी जिंदल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और जेएसपी परिवार के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपने उद्बोधन में श्री जिंदल ने यादगार स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा कि ‘रायगढ़ मेरी कर्मभूमि है। यहां के लोगों से हमारा सीधा जुड़ाव है, इसलिए रायगढ़ का सर्वांगीण विकास हमेशा प्राथमिकता में रहा है।’ उन्होंने कहा कि आगे कौशल विकास के क्षेत्र में और भी काम करते हुए दुनिया के सबसे अच्छे स्किल डेवलपमेंट सेंटर कुरूक्षेत्र और कैथल के साथ रायगढ़ में भी स्थापित किए जाएंगे।महीने के इस छोटे कार्यकाल में ही उन्हें अनुभव हो गया कि जेएसपी परिवार यहां समाज से कितनी गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘जिस आत्मीयता से यहां सामाजिक जुड़ाव है, ऐसा मैंने पहले कभी किसी भी औद्योगिक समूह में नहीं देखा।’ उन्होंने जेएसपी रायगढ़ परिवार की ओर से चेयरमैन श्री जिंदल को विश्वास दिलाया कि ‘आपके सपनों को हम पूरा करके दिखाएंगे।’ इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा खलखों, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मोहन विश्वकर्मा, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय अग्रवाल, गोपाल सिंह, रायगढ़ इस्पात उद्योग संघ के सदस्य, विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि, नगर निगम एवं नगर पंचायत के पार्षदों, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रायगढ़ के पूर्व सांसद अब प्रदेश् के मुख्यमंत्री और विधायक वित्तमंत्री, सभी के साथ मिलकर बनाएंगे विकसित रायगढ़
श्री जिंदल ने कहा कि रायगढ़ के विकास में जेएसपी ने हमेशा से ही अपनी जिम्मेदारी निभायी है। आगे और भी पुरजोर तरीके से इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के पूर्व सांसद विष्णुदेव साय अब प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इससे रायगढ़ के चहुंमुखी विकास की संभावनाएं प्रबल हुई हैं। रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी भी वित्त मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं। पूर्व आईएएस होने के नाते उन्हें शानदार अनुभव भी है। इन सभी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने रायगढ़ के विकास के लिए हरसंभव योगदान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!