
*हरियाणा के निर्दलीय विधायक की समर्थन वापस लेने फिर धमकी मुख्यमंत्री ने मनाया , रावत बोले- नाराजगी दूर हो गई, मैं सरकार के साथ हूं*
_दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_
हरियाणा सरकार जननायक जनता पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद निर्दलीय विधायकों के सहारे चल रही हैं । भाजपा सरकार की अचानक टेंशन तब बढ़ गई जब पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत अचानक अफसरों की कार्य प्रणाली को लेकर नाराज हो गए।
उन्होंने यह तक कह दिया कि वह अब कोई बड़ा कदम उठाएंगे। इससे अंदाजा लगाए जाने लगे कि रावत भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं।
इसी को मद्देनजर रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नयनपाल रावत की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कराई।
इसके बाद नयनपाल रावत बोले- ‘मेरी शिकायतें दूर हो गई हैं। अब मैं सरकार के साथ ही रहूंगा।’