

MBBS छात्रा ने चंडीगढ़ हॉस्टल में लगाई फांसी , सुसाइड नोट में लिखा और नहीं झेल सकती
बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
चंडीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में एक MBBS की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सेक्टर-34 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा, ‘मैं सभी से माफी मांगना चाहती हूं। मैं खुद को एडजस्ट नहीं कर पा रही हूं। मेरा खुद का दिमाग ही मुझे खाए जा रहा है। इसलिए, मैं इसे और ज्यादा लंबे समय तक नहीं झेल सकती हूं। मैं इसके लिए आप सभी से माफी मांगती हूं।’
हरियाणा की रहने वाली मृतका की पहचान श्रुति त्यागी निवासी जगाधरी (हरियाणा) के रूप में हुई है। वह सेक्टर-32 मेडिकल कालेज के हॉस्टल नंबर-4 में रहती थी। मृतका के पिता करीब 15 साल से दुबई में नौकरी कर रहे हैं। उसकी माता हाउस वाइफ हैं, जो दुबई में ही रहती हैं।
श्रुति की एक बड़ी बहन नेहा महाराष्ट्र के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर कार्यरत है। इसके चाचा यहां जगाधरी में रहते हैं। उनके साथ ही श्रुति रहती थी।