REPOTER- vikash Gupta

पुसौर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छिछौर उमरिया के बीच बस्ती में पानी जमापुसौर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत छिछौर उमरिया के बीच बस्ती में पानी जमा होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी हो रही है और उन बच्चों को भी परेशानी हो रही है जो बाहर गांव से छिछौर उमरिया हाई स्कूल आते हैं जैसे ग्राम- बारडोली ,सिमपुरी ,चौघोंरी, नवापारा जैसे ग्रामों के भी बच्चे छिछौर उमरिया हाई स्कूल पढ़ने आते हैं उनको भी भारी परेशानी हो रही है