
विक्षिप्त पत्नी की डंडे से सिर फोड़कर हत्या, पति ने पुलिस को फोन किया कि मैं इलाज कराते-कराते थक चुका,
बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
पानीपत हरियाणा में एक पति ने अपनी बुजुर्ग पत्नी की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। जिस समय पति ने चारपाई पर लेटी हुई पत्नी की हत्या के बाद पुलिस को फ़ोन करके कहा कि उसने पत्नी को मार दिया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। महिला के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 22 सालों से मानसिक रूप से बीमार थी। वह उसे कई जगहों से दवाई दिला चुका। इलाज कराते-कराते थक चुका था। ठीक न होने की वजह से वह उससे परेशान हो चुका था। पत्नी भी अपनी बीमारी से परेशान थी। इसलिए उसने हत्या कर दी।
सिंघाना गांव निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस में बताया कि उसका जीजा लक्ष्मण , बेटों और बहुओं पर आरोप लगाया कि ये लोग मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे ये लोग पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में रहते है।