ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम

पचरौता तैनात सीमा पर 44 वीं बटालियन अंतर्गत पचरौता एस एस बी ने गुरुवार के दिन शाम को लाखों रूपये के गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचे गया है
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
44 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर संजीव वर्मा ने बताया कि पिलर संख्या 428/3 के पास एस एस बी के जवानों द्वारा गुरुवार को गश्ती की जा रही थी तभी देखा गया कि एक व्यक्ति नेपाल से भारत के तरफ आ रहा था संदेह के आधार पर व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान 10 किलो गांजा बरामद कि गई त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को धर दबोचे गया जब्त गांजा और तस्कर को भंगहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि तस्कर कि पहचान नेपाल के विजय बस्ती निवासी चित्रा बहादुर श्रेष्ठ के रूप में कि गई है जिसे प्राथमिकी दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई किया जा रहा है