मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के सगरौवा गांव में विद्यालय कि स्थिति बदहाल है बेंच – डेस्क के अभाव में यहां के बच्चे जमीन पर बैठने को विवश हैं अगर बेंच डेस्क है भी तो टुटा हुआ है टुटा बेंच के नीचे गैस सिलेंडर और टीना लगाकर बच्चे पढ़ाई करते हैं बेंच और डेस्क के अभाव के साथ साथ भवन कि भी कमी है जो कि बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर अध्ययन करते हैं प्रधानाध्यापक मो वजीर ने बताया कि विद्यालय कि समस्या को लेकर विभाग को लिखा गया है कि बेंच डेस्क का अभाव है

ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम


मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के सगरौवा गांव में विद्यालय कि स्थिति बदहाल है बेंच – डेस्क के अभाव में यहां के बच्चे जमीन पर बैठने को विवश हैं अगर बेंच डेस्क है भी तो टुटा हुआ है टुटा बेंच के नीचे गैस सिलेंडर और टीना लगाकर बच्चे पढ़ाई करते हैं बेंच और डेस्क के अभाव के साथ साथ भवन कि भी कमी है जो कि बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर अध्ययन करते हैं प्रधानाध्यापक मो वजीर ने बताया कि विद्यालय कि समस्या को लेकर विभाग को लिखा गया है कि बेंच डेस्क का अभाव है साथ ही बच्चे कमरे के अभाव में दो दो क्लास एक ही कमरे में चलती है और इतनी अभाव कि समना करन पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!