लहरिया उत्सव और महिला शक्ति सम्मान समारोह तथा माली समाज की सामूहिक गोंठ महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रांगण जयपुर में आयोजित की गई।कार्यक्रम सैनी कर्मचारी एवं अधीकारी विकास संस्था और महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें नारी शक्ति सम्मान से मुझे भी सम्मानित किया गया। मेरे लिएफिर से पुनःबहुत गौरवान्वित करने वाला पल रहा।
कार्यक्रम में करीब 2000 से ज्यादा महिलाओं ओर समाज बंधुओं ने शिरकत की और कार्यक्रम को सफल बनाया। उसके लिए समाज के सभी आदरणीय सम्मानीय महिला एवं समस्त समाज बंधुओं का आभार ओर धन्यवाद
कार्यक्रम में श्री सुरेश सैनी रेलवे ,श्री अनुभव चंदेल, श्री हनुमान प्रसाद सैनी , सुशील सैनी , मदन लाल सैनी बल सेवा, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती धीरज सांखला तथा सह संयोजक डॉ तनु सैनी तथा समस्त सम्मानीय समाज बंधुओ ओर कर्मचारी अधीकारी के सानिध्य में पूर्ण सफल रहा।

