जयपुर में टेलेंट को मंच देने के उद्देश्य से लगातार 8 वर्षों से चल रहा मिस्टर एंड मिस खूबसूरत डांस का जलवा ओर मॉडलिंग का जलवा इस बार भी सावन में अपने रंग गुलाबी नगर में फैलाएगा। सोशल वर्कर व शो डायरेक्टर विनीता शर्मा ने बताया कि ये शो हम लगातार 8 वर्षों से जयपुर में करते आ रहे है देश भर का टेलेंट जयपुर आता है और इस शो का हिस्सा बनता है। इस बार भी इस शो की तैयारी बच्चो ने बड़ो ने जबरदस्त की है। क्योंकि इसमें उम्र की सीमा नहीं रखी गई है प्रोग्राम में जयपुर और देशभर से कई हस्तियां भाग लेंगी। और विनर रहे प्रतियोगियों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी, सेटिफिकेट और कई तरह के गिफ्ट से नवाजा जाएगा।ये प्रतियोगिता 25 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी श्री नारायण मैरिज गार्डन सिरसी रोड स्थित आवास पर होगी जयपुर में।


