दिल्ली NCR से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट

दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले चौथे भारतीय किसान नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल, गांव में जश्न आतिशबाजी, लड्डू बटें
दिल्ली NCR से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, पेरिस ओलिंपिक में उन्होंने देश को सिल्वर मेडल दिलाया है।
हरियाणा पानीपत के छोटे से गांव खंडरा के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में टोक्यो के बाद पेरिस ओलिंपिक में भी भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाब हुए है । उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर देश को सिल्वर मेडल दिलाया। गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। नदीम ने फाइनल के दौरान 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड भी बनाया।
26 वर्षीय नीरज ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट देते हुए 89.45 मीटर दूर जेवलिन थ्रो किया।
फाइनल में नीरज का मुख्य मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम से ही रहा। एंडरसन पीटर्स ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगातार दूसरे ओलिंपिक में मेडल जीतने पर बधाई दी।