केंद्रीय मंत्री के मांग से बिहार के राजमार्ग मे बदलाव के आसार

ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम





केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मिलकर देश हित और खास तौर पर बिहार प्रदेश के मुद्दे को लेकर माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से बातचीत हुआ उनके साथ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य बिहार विधानसभा एवं श्री राम सिंह, सदस्य विधानसभा के साथ श्री नितिन गडकरी जी से मिलकर जन समस्याओं को लेकर उनको ज्ञापन देकर माननीय गडकरी जी का ध्यान निम्नलिखित मुद्दों कि तरफ आकर्षित किया गया

(1) यह निवेदन किया गया कि NH727 पर 104.2 KM से 110 तक एलिवेटेड सड़क ( मदनपुर देवी स्थान पर चढ़ने एवं उतरने हेतु स्लिप रोड़ के साथ) का निर्माण करवाया जाए, इस मुद्दे पर अगर आवश्यक हो तो वन मंत्रालय/अन्य संस्थानों से भी स्थापित करने का निर्देश दिया जिये
(2) बेतिया NH-28 बी से छावनी से बैशखवा होते हुए बलथर एवं मैनाटांड, इनरवा इंडो नेपाल बॉर्डर तक के सड़क को केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत स्वीकृत करने के संबंध में उपयुक्त कार्रवाई करने हेतु प्रार्थना की गई बिहार सरकार से इस संबंध में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!