ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम

ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख तिवारी टोला के समीप हुई हादसा, कलेक्शन के लिए निकला था तभी फाइनेंस कर्मी कि एक ट्रक कि चपेट में आने से फाइनेंस कर्मी कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक कि पहचान गोपालगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में कि गई है बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार उत्कर्ष स्मॉल बैंक जगदीशपुर में काम करता था तथा कलेक्शन के लिए नानो सती जा रहा था इसी क्रम में तिवारी टोला के समीप संतुलन बिगड़ने से ट्रक कि चपेट में आ गया और घटना कि सुचना मिलते ही मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जी एम सी एच बेतिया भेज दिया