रामदेव शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय में नवोदय में चयनित प्रतिभा का सम्मान समारोह

सायला मुख्यालय पर रामदेव शिक्षण उच्च प्राथमिक में नवोदय का हुआ आयोजित किया गया | संस्था के निर्देशक श्री जयंतीलाल जीनगर ने बताया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी रोहित राज लोहार का कक्षा 6 नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 24 की प्रतीक्षा सूची में इस विद्यार्थी का चयन हुआ है उसका आज विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थी को साफा माला दुपट्टा व शील्ड देकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर विद्यार्थी के पिताजी श्री शांतिलाल जी लोहार का भी बहुमान किया गया था संस्था की प्रधानाध्यापिका श्रीमती भानुमति ने बताया कि इससे पूर्व सत्र 2023 24 एक विद्यार्थी अरुण मेघवाल का भी नवोदय में चयन हो चुका है दोनों ही विद्यार्थी राज्य सरकार की योजना आरटीई के तहत निशुल्क पढ़ रहे थे जिनका पुन भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है दोनों ही विद्यार्थी किसान के बेटे हैं इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ श्री जुगल किशोर श्री अनिल कुमार सुश्री वीणा कुमारी विशाल सिंह सुश्री सूरज कुमारी सुश्री अश्विनी कवर सुश्री काजल कवर श्रीमती कविता माली व गणमान्य अभिभावक उपस्थित थे विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!