नाम रामप्रकाश हिसार से रिपोर्टर



आज हिसार की नई अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी की जनसभा नलवा हल्के की तरफ से रखी गई जिस में आम आदमी पार्टी के परदेश अध्यक्ष अनुराग ढांडा और हल्के के सभी पदाधिकारी जनसभा में पहुंचे और सुनीता केजरीवाल जी को गदा भेंट की और सुनीता केजरीवाल भी बीजेपी सरकार के खिलाफ जम कर बरसी और केजरीवाल जी की पांच गर्ंटियों को लोगों के बीच में रखा और हिसार से आम आदमी पार्टी को बहुमत से जितने का आह्वान किया और बीजेपी को एक भी सीट न देना का संकल्प ले कर सत्ता से बाहर करने की अपील लोगों से की