ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम



भंगहा पुलिस ने 5 लिटर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
भंगहा पुलिस ने सडकिया भंगहा छठ घाट के पास से 5 लिटर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि शराब युवक की पहचान भोट मांझी पिपरा निवासी के रुप में किया गया है थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने कहा कि शराब युवक छुपके से निकल रहा था तभी पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी ली गई है एक थाला में शराब है तभी भी उसे गिरफ्तार किया गया