रिपोर्टर मोहम्मद नजीर आवाज न्यूज़ 24
बहराइच में भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की तरफ से आज नगर कोतवाली में रक्षाबंधन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया / जिसमे सभी महिलाये थाने में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को अपना भाई मानकर राखी बांधी / भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया की रक्षाबंधन भाई बहन का एक अटूट रिश्ते का त्यौहार है जिसमें बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधकर लंबी दुआओ की कमान करती है / वही कार्यक्रम के दौरान संयोजिका हेमा निगम, सचिव सत्येन्द्र निगम, कोषाध्यक्ष प्रखर मित्तल, सोनी श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, ज्योती जायसवाल, सुष्मिता वर्मा, रत्नाकर सिंह,, अर्चना क्लाडियस, उत्कर्ष गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रंजना सिंह, ममता स्वरूप, निशा मल्होत्रा, सरिता पांडे, रूचि कश्यप अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।



